बिक्रमपुर के 31मजदूर तमिलनाडू में फंसे
जामताड़ा/बागडेहरी: जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर के कुल 31 मजदूर काम के तलाश में तमिलनाडू के श्रीपरमदुर-कांजीपूरम जिला मजदूरी करने के लिए गये है।देशभर में लॉक डाउन लग जाने के वजह से मजदूर वही है।मजदूरों का कहना है कि वहां उनलोगों के पास खाने-पीने के लिए रूपये नहीं है।इस पर राजेश,सलीम,कलीम,सूरज,मुराद,टीपू,अल्फ़ाज़,दीलीप बावरी,हांदु,महीमुद्दीन,बिलाल,साहादुल,सद्दाम,साहाजान,अयान,मोबाई,नुरनबी,लादान,लाल्टु,सद्दारू,नसीम,सीबु,सनावर,तालाबान,सहाबु,ईनाम,सजाहन,इलियास,गुलमुद्दीन सहित 31 मजदूरी ने झारखंड सरकार से ध्यान देने की मांग की है।कहा कि नहीं तो मजबूरन पैदल लौटने की कोशीश की जायेगी।
https://youtu.be/1KhUWl0l58U
*Please like, share & subscribe R samvad YouTube channel*