निजाम खान
कोडरमा जिला अंतर्गत जामताड़ा के कुछ व्यक्ति कोडरमा जिला में जयनगर प्रखंड के पीपचो में रह रहे थे।
उपायुक्त कोडरमा के पहल पर उन 14 लोगों को जामताड़ा जिला भेजा जा रहा है।
उक्त आलोक में सरकार के निर्देश के आलोक में इन्हें *समुचित चिकित्सा, स्क्रीनिंग के पश्चात होम Quarantine में रखने का आदेश उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)* के द्वारा संबंधित बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें।
https://rastrasamvad.com/लॉक-डाउन-का-पालन-करना/
*कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के जागरूकता के लिए एक छोटा-सा प्रयास।कृपया एक्सेप्ट किया जाए।*