निजाम खान
जामताड़ा जिला में चिन्हित 9 स्थानों पर दबे कुचले, रोजाना कमाने वाले मजदूर, गरीबों के लिए मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत ₹5 के मूल्य पर भोजन खिलाया जा रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को दृष्टि में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत अन्य दुकान खोलें जाएं इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आवश्यकता आधारित मुख्यमंत्री दाल भात योजना की दुकानों का प्रस्ताव राज्य सरकार को जल्द से जल्द भेजें ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण अन्य राज्यों से लौटे के आए मजदूरों को भुखमरी का सामना ना करना पड़े। उक्त आदेश के अनुपालन में 11 स्थलों का प्रस्ताव राज्यसरकार को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में आ रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन हर स्तर पर कोशिश कर रहा है कि लोगों को खाद्यान्न की समस्या ना हो वही समाज के दबे कुचले, रोजाना कमाने वाले मजदूर, गरीब के लिए मुख्यमंत्री दाल भात योजना एक वरदान साबित हो रही है। सिर्फ ₹5 देकर लोगों को दाल भात केंद्र में भोजन आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। वही जिला प्रशासन के निर्देश पर इन केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।साथ ही कोराना वायरस को लेकर निर्धारित दूरी को भी लागू करते हुए मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में सर्कल बना दिया जाएगा जिससे मानक दूरी का पालन हो सकेगा। उपायुक्त द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत सदर हॉस्पिटल जामताड़ा के सामने जल्द ही मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र खोला जाएगा।