डीसी व एसपी के गाइड लाइन को पुलिस ने माइकिंग कर लोगों को किया जागरूक
जामताड़ा: बुधवार को जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अंशुमण कुमार ने संयुक्त रूप से लोक डाउन को लेकर जिलेभर में लोगों के लिए गाइड लाइन जारी की है।जिसका नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री मनोज कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ,नाला पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र राय ,कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत ,बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार और कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह, बिंदापाथन थाना प्रभारी भैया संजय कुमार नाथ शाह ,कर्माटांड़ थाना प्रभारी रामसरीक तिवारी ,नारायणपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार गांव-गांव में जाकर माइकिंग कर गाइड लाइन की प्रचार-प्रसार की।जिसमें फल,सब्जी,दूध सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे और राशन दुकानदारों को निर्देश दिया गया किया दोपहर दो बजे से शाम छ: बजे तक राशन दुकान खोलेंगे।वही थाना प्रभारी श्री कुमार ने दुकानदारों को ग्राहक के राशन लेने के लिए लकीर भी खिंचवाया।श्री कुमार दूकानदारों से कहा कि भीड़ न जमा होने दे।एक एक ग्राहक का राशन दिया जायेगा।साथ ही यह भी कहा कि राशन निर्धारीत मुल्य पर ही ग्राहक को दे।कालाबाजारी करने पर कार्यवाही की जायेगी।लोगों से कहा कि बिना वजह कोई भी घर से न निकले।वही अभीभावकों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को बाहर किसी प्रकार का खेल खेलने के लिये न जाने दें।बच्चे बाहर में खेलते देखे गये तो अभीभावकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।कहा गया कि राशन दुकान,मेडीकल स्टोर,सब्जी/फल दुकान के अलावा अन्य कोई भी दुकान न खुला रहे।नही तो विधी सम्मत कार्रवाही की जायेगी।लोगों से कहा कि इस महामारी से बचना है तो एक ही उपाय है घर से बाहर न निकले।लोगों से दूरी बनाये रखें।
https://youtu.be/JjGtcVnFjtU
*Please watch ,like,share and subscribe R samvad YouTube channel*