निजाम खान
आज दिनांक 20 मार्च 2020 को उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जामताड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संविदा नवीकरण हेतु जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा,अधीक्षण अभियंता, देवघर, वरीय पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार,स्थापना शाखा,निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदो लिया, जिला लेखा पदाधिकारी श्री रवि रोशन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय पराशर द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जामताड़ा के सभी जिला स्तरीय कर्मियों का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संविदा नवीकरण हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।