निजाम खान
■ *कोरोना से बचाव हेतु उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।*
जामताड़ा वासियों को कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु आज दिनांक 19.03.2020 को जिला जनसम्पर्क कार्यालय जामताड़ा के सौजन्य से रवाना किया गया। जागरूकता रथ को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0), निदेशक आईटीडीए श्री नितीश कुमार सिंह (भा0प्र0से0) एवं अपर समाहत्र्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रथ जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के अन्तर्गत पड़ने वाले पंचायतों, गांवों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा।
*इस मौके पर उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन में कोरोना से जागरूकता संबंधी आॅडियो क्लिप को हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषा संथाली में रिर्काड कराया गया है। जिससे लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव कैसे किया जा सके, हम कैसे सावधानी बर्तकर इस वायरस के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। इसका संदेश दिया जाएगा।*
मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया ने बताया कि जागरूकता रथ जिस जिस स्थान से होकर गुजरेगा वहां पम्पलेट भी वितरित जायेगा, ताकि लोगों के पास अधिक से अधिक जानकारी पहुंच सके और वे कोरोना के खुद भी सर्तक हांे और दूसरों को भी सर्तक किया जा सके। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ के परिचालन के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय से भ्रमण तालिका भी चालक को उपलब्ध करायी गई है।
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, नजारत उप समाहर्ता श्री विजय केरकेट्टा, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय कुमार परासर, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपंकर शीट,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र लाल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी, जीआरसी अभिषेक कुमार, लिपिक दिलीप कुमार,कुमार गौरव सहित अन्य मौके पर मौजूद थे।