रिपोर्ट-
युद्ध पति खां
नाला/जामताड़ा।
C.H.C. नाला अस्पाताल मे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
——————————————————
नाला C.H.C. अस्पाताल में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
दिनांक- 14.3.2020 से 18.3.2020 तक प्रशिक्षण कक्ष संख्या 34 में कुल 31 सहियाओ का प्रशिक्षण चल रहा है,
—————————-हरदिन प्रार्थना गीत गा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाता है,
मुख्य सहिया- श्राबणी दास,बन्दना घोष एवं जयंती पहाड़ीया ने गीत गाते हैं,
प्रशिक्षण दे रहे हैं- एक एस टी टी (राज्य प्रशिक्षण दल) श्रीमती लक्ष्मी मंडल एवं तीन वी टी टी- (ब्लक प्रशिक्षण दल) प्रदीप कर, देवदास राय,अंजु माजी।
प्रशाक्षण का विषय है– छोटे बच्चों को गृह आधारित देखभाल,
3 महीने,6 महीने, 9 महीने,12 महीने,15 महीने के बच्चे जहां है सहिया उसके घर जाकर स्तनपान एवं कुपोषण सम्भन्थी हलाह के साथ बच्चों को प्रारम्भिक वाल विकास के बारे में परामर्श देंगे।
इस प्रशिक्षण में भाग लिया- श्राबणी दास,बंदना घोष,मुन्ना मंडल,ममता भट्टाचार्य,जयन्ती पहाडीया,अपर्णा घोष,चित्रा पाल,कल्याणी कर्मकार,मधुमिता मंडल,कृष्णा मंडल,रमनि हेम्बरम,सबिता मंडल,कोमली हेम्बरम प्रमुख हैं।