आज माधुरी मिश्र के आवास पर नव पल्लव के होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा.कल्याणी कबीर , विशिष्ट अतिथि डा.आशा गुप्ता थी, मंच संचालन डॉ अनीता शर्मा ने किया ।काव्य ,होली ,गीत की ऐसी रसधार बही कि सब मंत्र मुग्ध सुनते ही रह गये , माधवी के गीत अबकी गुलाबी फागुन में मन चोर हो ग ईल ,अनीता निधि की लाल गुलाब, माधुरी मिश्र,देख सखि देख सखि आयो बसंत री , नीता सागर, उपासना सिन्हा,सरिता सिंह ने अपनी अपनी कविता सुनायी ।इस मौके पर कुमकुम शर्मा,किरण सिंह सुचित्रा शर्मा, मधुरिमा,रेणु,किरण सिंह , निर्मला राव, स्नेहलता,बबीता जी ,डा.पुष्पा तिवारी मौजूद थी । होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ । धन्यवाद माधुरी मिश्र ने दिया।