अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): कुंडहित थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला कुंडहित थाना क्षेत्र के नगरी पंचायत के धोवना गांव की बताई जा रही है।मामले में पीड़ित व्यक्ति दारा सिंह मुर्मू ने कुंडहित थाना में लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में लिखा है कि वह घर से थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से साइकिल लेकर भाग रहे थे तभी दारा मुर्मू की पत्नी जोर जोर से चिल्ला कर उन्हें बुलाई।लिखा है कि वहां दारा चोर को पकड़ कर गांव लाया गांव में सभी आदमी एकत्रित हो गए लोगों ने साइकिल लेकर भाग रहे आदमी से नाम व पता पूछने पर बताया है कि वह बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के गेठु मंडल उर्फ गेटु मंडल बताया है। दारा मुर्मू ने पुलिस प्रशासन से इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में कुंडहित के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा की लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 13/20 दर्ज कर ली गई है।कहां कि अभियुक्त को जेल भी भेज दिया गया।
https://youtu.be/yP-iAqM0eNk
साइकिल चोर को पुलिस ने भेजा जेल
Previous Articleजमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बलात्कारी गिरफ्तार
Next Article अबकी गुलाबी फागुन में मन चोर हो ग ईल