करमाटांड़ से संतोष मंडल की रिपोर्ट
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नव निर्मित स्टेशन भवन के बाहरी भाग व सर्कुलेटिंग एरिया एवं नए बुकिंग कार्यालय का विधिवत उदघाटन दुमका के लोकप्रिय सांसद सुनील सोरेन ने किया। कार्यक्रम की शरुवात सर्वप्रथम आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक सुमित सरकार के द्वारा सांसद को बुके देकर स्वागत कर किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि बहुत जल्द स्टेशन परिसर व नव निर्मित पार्क में लाइट व पेयजल की समस्या को दूर की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने के अंदर नया अत्याधुनिक पैदल ऊपरी पूल बनकर तैयार हो जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद सुनील सोरेन ने विगत महीनों में हुए सौंदर्यीकरण के कार्यो की सराहना की। साथ ही सांसद ने कहा कि जो काम विद्यासागर रेलवे स्टेशन में पिछले 40 सालों में नही हुआ, मैं अगले 5 सालों तक पूरा कर दूंगा। उन्होंने कहा कि विद्यासागर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं की काफी कमी है। जिसे जल्द दूर किया जाएगा।
सुनील सोरेन ने कहा कि आरक्षण काउंटर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक के बजाय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की मांग की।
जिसके पश्चात डीआरएम ने कहा कि यह व्यवस्था 25 मार्च तक चालू की जाएगी।
नव निर्मित स्टेशन भवन के मुख्य द्वार पर फीता काटकर विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर बने भव्य प्रवेश द्वार समेत नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधा से लैस आरक्षण काउंटर का उदघाटन किया गया।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक एम पी सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मितेश साह, राजेन्द्र मंडल, शायमसुन्दर मंडल, सीनियर डीसीएम चितरंजन झा, रेल मंडल अभियंता एनके वर्मा सहायक अभियंता गौतम पाठक वर्मा पी डब्ल्यू आई के पीडब्ल्यूआई अधिकारी भूनेश्वर मंडल, स्टेशन प्रबंधक एमपी सिंह,अंचल अधिकारी सच्चिदानंद ,महेंद्र मंडल, मिहिजाम नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता जामताड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंडी चरण, सुरेंद्र मंडल, श्यामसुंदर मंडल राजेंद्र मंडल समेत दर्जनों गन्यमान्य लोग एवं पदाधिकारी समेत सेकडों क्षेत्र वासी उपस्थित थे।