करमाटांड़ से संतोष मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़/जामताड़ा
विद्यासागर रेलवे स्टेशन सौंदर्यकरण कार्य मे भव्य प्रवेश द्वार का12 मार्च दोपहर 12:00 बजे दुमका सांसद सुनील सोरेन करेंगे विधिवत उद्घाटन,तैयारी पूर्ण
आसनसोल रेलवे डिवीजन के हावड़ा न्यू दिल्ली मुख्य मार्ग पर स्थित विद्यासागर स्टेशन को का स्वरूप बदलने के कई कार्य अंतिम चरण जिसमें कई कार्य मुख्य रूप से भव्य प्रवेश द्वार स्टेशन परिसर के बागवानी नया अत्याधुनिक आरक्षण काउंटर का विघटन क्षेत्रीय दुमका सांसद सुनील सोरेन द्वारा किया जाएगा करीब 2 माह से उद्घाटन की तिथियों में लगातार परिवर्तन होकर तिथियां बदलते रहे परंतु 12 मार्च को सभी अड़चनें खत्म होकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा जिसकी तैयारी देर रात तक पूर्ण कर लिया गया बुधवार को मंडल सहायक अभियंता गोपाल पाठक ने तैयारी का जायजा लिया साथ ही अभी मुख्य द्वार के सभी त्रुटियों को कनीराम किया गया गुरुवार को हो रहे उद्घाटन समारोह में सांसद के साथ मंडल रेल प्रबंधक रेलवे सुरक्षा बल उपमहानिरीक्षक मंडल अभियंता मंडल सहायक अभियंता रेल विभाग के आला अधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी थाना प्रभारी समेत कई गणमान्य एवं हजारों की संख्या में इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे