निजाम खान
*★बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
*★मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दो बेटियों को ईलाज में मिली सरकारी मदद*
======================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद गिरिडीह निवासी 12 वर्षीय सोनी कुमारी को ईलाज हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री को इस संबंध में उपायुक्त गिरिडीह ने सूचित किया कि रिम्स में ईलाजरत सोनी कुमारी को उच्चतर स्वास्थ्य संस्थान में ईलाज हेतु प्राक्कलन तैयार कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गिरिडीह को सोनी बेटी के ईलाज के लिए असाध्य रोग उपचार योजना के अंतर्गत कार्रवाई हेतु निदेश दिया था।
*सोनी की दोनों किडनी है खराब*
मुख्यमंत्री को बताया गया कि गिरीडीह की 12 वर्षीय सोनी रिम्स में ईलाजरत है। सोनी की दोनों किडनियां खराब हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके परिजन एम्स में इलाज करा पाने में असक्षम हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया।
.@GiridihDc कृपया सोनी बेटी के ईलाज के लिए असाध्य रोग उपचार योजना के अंतर्गत कार्रवाई हेतु मदद करा सूचित करें।
.@JMM_Giridih कृपया पार्टी स्तर पर भी सोनी के परिवार की मदद हेतु पहल करने का कष्ट करें। @kumarsudivya @Jagarnathji_mla @BannaGupta76 https://t.co/X9ENSqRd7M— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 9, 2020
=======================
*★अर्शी नाज को भी मिला सहारा*
मुख्यमंत्री की पहल पर कैंसर पीड़ित अर्शी नाज को मुख्यमंत्री गम्भीर रोग उपचार योजना से लाभान्वित कर दिया गया। मुख्यमंत्री को धनबाद उपायुक्त ने सूचित करते हुए बताया कि पीड़िता को तत्काल टाटा स्मारक होस्पिटल, मुंबई के विपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत एक लाख बीस हजार रूपये स्वीकृत कर RTGS से भुगतान किया जा रहा है।
*अर्शी की उम्मीद नहीं गया व्यर्थ*
मुख्यमंत्री को बताया गया कि धनबाद के वासेपुर, करीमगंज निवासी अर्शी नाज कैंसर से पीड़ित है। उसकी अन्तिम उम्मीद सरकार से है। सरकार उसके ईलाज में सहयोग करे।
.@dc_dhanbad कृपया इस बेटी को मुख्यमंत्री गम्भीर रोग उपचार योजना के तहत इलाज की समुचित सुविधा पहुँचाते हुए सूचित करें। https://t.co/wl0U9coQlX
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 8, 2020