अब्दुर्रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा
आज कुंडहित प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा बाबूपुर बाघाशोला, बनकटी, महेशपुर, पालाजोड़ी,भेलवा, अमलादही गडजोड़ी सहित आदि गांव में बड़ी ही धूम धाम से और हर्ष उल्लास के साथ शांति पूर्वक होली मनायी गयी।
कुंडहित के जगह- जगह चोक चैराहा अबीर और गुलाल से खेल रही है बच्चे , युबा, और युवतियां। होली पर्व को लेकर बच्चे बूढ़े सहित सभी वर्ग में काफी खुशी देखी जा रही है।
Previous Articleहेल्पिंग इंडिया-फीड इंडिया के सदस्यों ने मूक बधिर बच्चों के बीच कपड़ा, पेन,फल का किया वितरण
Next Article जर्जर सड़क से हो रही है परेशानी