निजाम खान
आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई।
उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा कहा गया कि एक ऐसा बैठक बुलाना चाहिए जिसमें पूर्ण विषय का स्पष्ट होना चाहिए।
राजेंद्र शर्मा 2011 से सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उपायुक्त द्वारा पुराना कागजात की मांग की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार द्वारा पूछा गया कि समिति में कौन-कौन मेंबर है स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा एक्सक्यूटिव कमेटी के विषय में पूछा गया केस का संधारण के बारे में पूछा गया। जिसमें राजेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि जिला से अकाउंटेंट की प्रतिनियुक्ति की किया गया है।
रेड क्रॉस भवन के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि भवन एलाट करने के लिए कार्य प्रगति पर है। पुराना बिल्डिंग की जांच हेतु दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
कमेटी कि पूर्ण गठन करने हेतु बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पहले का सभी कागजात पणजी लेकर आने का निर्देश दिया गया।
राजेंद्र शर्मा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव को उपायुक्त ने 10 दिनों के भीतर सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
दिनांक 6 मार्च को उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को अगली बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उतम कुमार भगत,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, विधायक प्रतिनिधि, सहित सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://youtu.be/qc-O9XfFEVs