Nizam Khan
आज दिनांक 19/02/20 को फतेहपुर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत पालजोड़ी का ग्राम पालजोड़ी बस्ती में जल शक्ति मिशन, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री समीर कुमार जी के द्वारा शौचालय का निरीक्षण किया गया।साथ ही ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग के बारे में पूछा गया।शौचालय का उपयोग हो रहा है देखकर एबं ग्रामीणों से पूछ कर सराहना किये एबं अपना संतोष व्यक्त किये तथा ग्रामीणों को शौचालय का हमेशा उपयोग करने के लिए निर्देश भी दिये। संयुक्त सचिव महोदय के दुमका बैठक के बाद जामताड़ा होते हुए बोकारो एबं राँची जाने के क्रम में यह औचक विजट किया गया।जो फतेहपुर प्रखंड के पालजोड़ी बस्ती में घूमकर निरिक्षण किया गया।ग्रामीणों में एक घर एक बृद्ध व्यक्ति आनंद मिर्धा ने सर से एक यूनिट शौचालय का मांग किया गया। तब जल सहिया को पूछने पर बोली की उसके घर में शौचालय बनाया गया है। तब उक्त लाभूक ने कहा कि हमारा परिवार बड़ा है और हम थोड़ा बगल में रहते है इसलिए कठिनाई होती है। तब सर के द्वारा BC फतेहपुर को निर्देश दिया गया कि नाम लिखो और इनका शौचालय के लिए पहल करना।निरिक्षण के समय प्रखंड समन्वयक फतेहपुर, प्रखंड समन्वयक कुंडहित एबं ग्राम की जल सहिया मौजूद थे।