जनता ही मेरी पूंजी है,इमानदारी से होगा हेमंत की सरकार में विकास :विधायक
निजाम खान
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कुशबेदिया ग्राम पहुंचकर जनता दरबार में भाग लिया जहां काफी संख्या में आसपास के ग्राम एवं पंचायत के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। मौके पर विधायक ने जनता की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए और मौके पर ही समाधान किया। खासकर राशन कार्ड ,पेंशन आवास, पेयजल का समस्या ज्यादा सामने आई। विधायक ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुना और मौके पर उपायुक्त एवं संबंधित पदाधिकारी से बात कर इन समस्याओं से जनता को जल्द निजात दिलाने का आग्रह दिया।विधायक ने कहा कि इस ग्राम एवं पंचायत के लोगों ने मुझे अपार जन समर्थन एवं प्यार दिया है जिसका नतीजा है कि मैं जानता विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से जीत पाया हूं ।कहा मैं सभी को अंतरात्मा से धन्यवाद देता हूं। मैंने अपने कार्यकाल में इस पंचायत के लिए कई योजनाएं दी है इसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। यहां की सबसे बड़ी समस्या है पेयजल की जिसको लेकर मैंने विभाग से भी बात किया है और जल्द ही जल स्रोत के लिए पॉइंट दिया जाएगा ताकि पानी की किल्लत ना हो।कहा कि मैंने सबडीहा में फ़िल्टर हाउस स्वीकृत करा दिया है और जल्द ही इसका निर्माण होगा। अब यहां के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा।बड़े ही दुर्भाग्य की बात है की यहां का पानी मिहिजाम एनएससी को दिया जाता है परंतु यहां के लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कहा हमारी सरकार है अब यहां की हर समस्या का समाधान होगा।कहा भाजपा ने अपने पिछले 5 सालों में जामताड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करने का प्रयास किया परंतु मैंने प्रकार से लड़ झगड़ कर जामताड़ा का संपूर्ण विकास किया।
कहा कि मैं जल्द ही पूरी प्रशासन और विभागीय पदाधिकारी को लेकर जनता दरबार लगाऊंगा ताकि लोगों का ऑन स्पॉट समस्या का समाधान हो सके।
इस अवसर पर विधायक ने पूर्व की कई योजनाओं का भी फीता काट कर किया शिलान्यास किया।मौके पर मुखिया सोनाली मुर्मू ,फूलचंद गोराय, दिलीप हेंब्रम ,मंटू आईईजैक, परिमल मंडल ,पूना गोराई सहित अन्य मुख्य रुप से उपस्थित थे।