*कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महायज्ञ शुरु*
*==================================*
*मंत्री ने चतरा विधान सभा वशियो को दी सौगात, कई सड़को का किया शिलान्यास*
*=================================*
*जमीन स्तर पर होगी काम,योजनाओं को सबको मिलेगी लाभ*
*==================================*
*सत्यानन्द भोगता, मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग*
==================================
चतरा :- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार को चतरा के नगवा में आयोजित सात दिवसीय भगवत गीता ज्ञान महायज्ञ शुभराभ किया। कलश यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। माननीय मंत्री ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।उन्होंने श्रद्धालुओं को कलश देकर यात्रा के लिए रवाना किया। शहर भ्रमण करते हुए कलश यात्री हेरुवा नदी तट पर पहुंचे और यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया।इसके बाद पुन: शहर भ्रमण करते हुए कलश यात्री गृह मंडप के पास पहुंचे और विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि पूजा पाठ के आयोजन से गांव का वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ का आयोजन हमारे पूर्वजों से चलता आ रहा है।
*मंत्री ने किया सड़क व पुल का उद्घाटन,
*सदर प्रखंड चतरा के ग्राम देवरिया में बाबाघाट में पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन,वही पांडेयमहुवा से बीके हाई स्कूल तक कालीकरण सड़क की मरम्मति का नीव रखा।
JSLPS आजीविका संकुल संगठन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा की पंचायत स्तर पर रोजगार मेला लगया जायेगा।सड़क स्कूल पुल से जिला के कोई गाँव वंचित नही रहेगा।जमीनी स्तर पर कार्य होगा।अन्य से भूखे पानी से प्यासे किसी को मरने नही दिया जायेगा।चतरा मे लाभवानित होंगे मजदूर।मंत्री ने कान्हा चट्टी प्रखंड के कौलहया मेला भी घूम कर अन्न्न्द लिया।
*कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोगता का परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत*
चतरा नगर अंचल कार्यलय में उपस्थित महिलाओ ने मंत्री श्री सत्यानंद भोगता का परंपरागत तरीके से स्वागत अभिनंदन किया। ढ़ोल नगाड़े की थाप और फूल माला पहनाकर लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मंत्री श्री सत्यानंद भोगता ने लोगों के अपार प्यार और स्नेह के लिये तहे दिल से आभार जताया।
*सुरक्षा का था पुख्ता इन्तज़ाम*
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोगता के चतरा आगमन पर सुरक्षा का पुख्ता इन्जाम किया गया था।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव,जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश उर्फ फंटूश, पूर्व नगर अध्यक्ष जमुना प्रसाद ,देव सोनी,महेंद्र यादव,गौरी यादव,उदय दांगी, सौरभ अग्रवाल प्रखंड के सभी अधिकारी समेत कई लोग शामिल थे।