ठंड बढ़ने पर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था, उपायुक्त ने दिए निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।जिले में बढ़ती ठंड और ठिठुरन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत उपाय तेज कर दिए गए हैं। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार नगर निकायों एवं प्रखंड क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से करने और जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सड़क किनारे रहने वाले लोगों को आश्रय गृहों में स्थान उपलब्ध कराने और कंबल वितरण के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि ठंड के मौसम में आवश्यक सावधानियां बरतें, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और बच्चों, बुजुर्गों व असहाय लोगों का विशेष ध्यान रखें।


