नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ने नाट्यकार नीरज शुक्ला को किया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी द्वारा समाज में नाट्यकला के माध्यम से जागरूकता फैलाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मशहूर नाट्यकार नीरज शुक्ला को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों, परंपराओं और समसामयिक मुद्दों पर आधारित नाटकों के जरिए नीरज शुक्ला जैसे नाट्यकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। उनकी रचनाएं न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि समाज को सोचने और बदलने के लिए प्रेरित भी करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कला प्रेमियों ने नीरज शुक्ला के नाट्य योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


