एग्रिको मैदान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आगाज, 24 टीमें मैदान में
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।एग्रिको बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट ग्राउंड, एग्रिको में आयोजित तीन दिवसीय एग्रिको बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। यह टूर्नामेंट अपने आठवें संस्करण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें इस वर्ष कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लीग प्रारूप में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच सोमवार को आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल भावना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है।
उद्घाटन अवसर पर क्लब के प्रमुख सदस्यों सहित खेल प्रेमी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


