निजाम खान
आज दिनांक 31 जनवरी 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जिसमें उपायुक्त द्वारा जिले की ग्रामीण विकास से संबंधित उक्त बातें कहीं:-
जामताड़ा जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं को देखते हुए जामताड़ा जिला के पर्वत विहार एवं लाधना पर्यटन स्थल लगभग 125 लाख की लागत राशि से को विकसित करने हेतु विस्तृत डीपीआर तैयार किया जा रहा है। उक्त दोनों पर्यटन स्थलों का विकास हो जाने से जामताड़ा जो पर्यटकीय दृष्टिकोण से पिछड़ा है वह अपनी पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएगा और जामताड़ा जिला में अन्य जिलों/ राज्यों से पर्यटकों का आगमन में वृद्धि होगी। इस संदर्भ में शीघ्र इच्छा की अभिव्यक्ति का प्रकाशन किया जाना है।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में सीएसआर मद से आईओसीएल से प्राप्त राशि के तहत जामताड़ा जिला के 30 आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य को बच्चों के वातावरण के अनुरूप उत्कृष्ट बनाए जाने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र हेतु Wall Painting,Electricity Amenities,PVC Floor Matting,Bamboo Fencing, बर्तन, उपस्कर एवं खेल सामग्री, बच्चों का ड्रेस आदि उपलब्धता कराते हुए उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाया जाना है।उक्त हेतु इच्छा की अभिव्यक्ति प्रकाशित कर दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2019- 20 में सीएसआर मद से आईओसीएल से प्राप्त राशि के तहत जामताड़ा जिला के 7 ग्रामों में सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति की योजना कार्यान्वित की जा रही है।
मनरेगा योजना के तहत अब तक 50 करोड़ 49 लाख 12 हजार की राशि व्यय कर 56955 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया है साथ ही अब तक कुल 7999 योजनाओं को पूर्ण किया गया है। बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत 110 एकड़ जमीन पर आम बागवानी का कार्य किया गया। जल संचयन से संबंधित टीसीबी की कुल 2380 योजना को पूर्ण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल लक्ष्य 28387 के विरुद्ध 19708 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत कुल लक्ष्य 1059 लक्ष्य के विरुद्ध 390 आवास पूर्ण किया गया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत 6092 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। चक्रीय राशि के रूप में 2132 सखी मंडल तथा सीआईएफ के रूप में 416 सखी मंडल को प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई है। ओटीएमसी के रूप में कुल 2014 सखी मंडल एवं एसएचजी कीट के रूप में 803 सखी मंडल को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 1714 सखी मंडल को बैंक के माध्यम से 1742.5 लाख की राशि ऋण स्वरुप प्रदान की गई।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, जामताड़ा के तहत उपलब्ध निधि से जामताड़ा जिला के खनिज प्रभावित ग्रामों के लाभुकों को पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कुल 110 लाख लागत राशि के अंतर्गत कुल 58 योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके कार्यान्वयन संबंधी कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह, सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय पराशर, जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार सहित विभिन्न प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।