नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी का आलाकमान धुआंधार प्रचार कर रहा है. बुधवार 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही साथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया.शिवराज सिंह चौहान ने कहा, दुनिया की कोई भी ताकत नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से नहीं रोक सकती. नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो धमकियों से नहीं डरते. वह एक शेर हैं. अगर नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह हनुमान जी हैं. चौहान ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों का साथ देने वाली जनता नहीं है और हम साफ कह रहे हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग काल कोठरियों में डालकर सड़ा दिए जाएंगे.एक तरफ आप और कांग्रेस जैसी ताकतें हैं जो देश को तोडऩा चाहती हैं और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने विश्व के सामने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. सीएए्र मानवीय कानून है. इसके लागू होने से शरणार्थियों को न्याय मिला है. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के मटियाला विधानसभा में राजेश गहलोत के समर्थन में आयोजित सभा में विचार साझा किया. मेरे मटियाली के भाइयों-बहनों, आपने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और हम वचन देते हैं कि इस पगड़ी का मान, मटियाली का सम्मान रखेंगे.