बाबा धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी का साझा मंच
सनातन को एक सूत्र में बांधने, जातिवाद खत्म करने और राष्ट्रवाद को मजबूती देने का आह्वान
शास्त्री की अपील के बाद वृंदावन में एक समूह ने जबरन बंद कराई शराब की दुकान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वृंदावन।सनातन धर्म की एकजुटता और आध्यात्मिक जागरण के संदेश के साथ निकली 150 किलोमीटर लंबी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा रविवार को वृंदावन में भव्य समापन के साथ समाप्त हुई। 7 नवंबर 2025 को दिल्ली से प्रारम्भ हुई इस पदयात्रा ने हजारों की भीड़ को आकर्षित किया और वृंदावन में पूर्ण हुई। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का साझा मंच इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बना।
यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों से आए संतों, कथावाचकों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा, आरती और भजन-कीर्तन के साथ यात्रा का स्वागत किया।
पदयात्रा को संबोधित करते हुए जया किशोरी ने कहा, “सनातनियों को जगाना सबसे कठिन काम है। धीरेंद्र शास्त्री यह काम कर रहे हैं। हर व्यक्ति को पहले यह पूछना चाहिए— मैं कौन हूँ? और जवाब होना चाहिए— हिंदू।”
उन्होंने युवाओं से “सनातन का सिपाही” बनने की अपील की।
वहीं बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जातिवाद समाप्त कर धर्म को एक सूत्र में पिरोना और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से “एक सनातन—एक पहचान” का संकल्प लेने को कहा।
*वृंदावन में लोगों के एक समूह ने ‘सनातन एकता पद यात्रा’ के दौरान की गई कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की अपील का हवाला देते हुए शराब की दुकान जबरन बंद करा दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।*


