अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद सिद्दीकी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर और ट्रस्ट के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को PMLA की धारा 19 के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले उनका मेडिकल कराया गया और उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया गया।
ईडी की कार्रवाई उन दो FIR पर आधारित है, जो दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दर्ज की थीं। FIR में आरोप था कि अल फलाह यूनिवर्सिटी ने NAAC और UGC सेक्शन 12(B) की फर्जी मान्यता होने का दावा किया, जबकि UGC के अनुसार संस्थान केवल सेक्शन 2(f) के तहत स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।
छापेमारी के दौरान ईडी ने 19 ठिकानों से 48 लाख रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस, महत्वपूर्ण दस्तावेज और शेल कंपनियों से जुड़े सबूत बरामद किए। जांच में सामने आया है कि सिद्दीकी ट्रस्ट के वित्तीय फैसलों को नियंत्रित करते थे और अपराध से अर्जित धन को छिपाने व घुमाने में शामिल थे।


