जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित यूसीआईएल पब्लिक शौचालय बदहाल, सफ़ाई व्यवस्था ठप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा मोड़ चौक पर यूसीआईएल द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय की हालत पिछले कई दिनों से जर्जर बनी हुई है। आसपास रहने वाले लोगों और राहगीरों ने बताया कि शौचालय से लगातार पानी बह रहा है, अंदर-बाहर गंदगी का अंबार लगा है और नियमित सफाई बिल्कुल नहीं हो रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि स्थानीय लोग इसका उपयोग करने से कतराने लगे हैं।
मुखी समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मामूनी मुखी ने शौचालय की बदहाली पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यूसीआईएल ने केवल खानापूर्ति के लिए शौचालय तो बना दिया, लेकिन रखरखाव पर बिल्कुल ध्यान नहीं है। लाखों रुपये सफाई मद में खर्च होने के बावजूद नतीजा शून्य है। उन्होंने यूसीआईएल प्रबंधन से तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि यदि कंपनी खर्च कर रही है तो उसके परिणाम भी ज़मीन पर दिखने चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द सफाई और मरम्मत नहीं हुई तो यह शौचालय स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।


