शहर के सभी स्कूलों में सीट आरक्षित , पत्रकारों एवं उनके परिवार के निशुल्क ईलाज की व्यवस्था टाटा मुख्य अस्पताल ,टाटा मोटर्स ,टिनप्लेट व अन्य सभी निजी अस्पतालों में कराने की मांग , पत्रकारों व उनके परिवारिक सदस्य की किसी गंभीर बीमारी की इलाज के लिए राज्य के बाहर देश के बडे अस्पतालों में इलाज हेतु सरकारी सहायता प्रदान करने , पत्रकारों के राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था ,पत्रकारों के सामूहिक ,व्यक्ति गत दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था , पत्रकारों को थाना शांति समिति ,नगरिक पुलिस समन्यवय समिति तथा केन्द्रीय सदभावना समिति मे सदस्य मनोनीत किया जाय । पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की व्यवस्था एवं भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड में भी पत्रकारों को रेलवे एवं बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने पत्रकारों के पन्द्रह सूत्री मांगो पर गंभीरता से चर्चा की और सभी मांगो पर विभागीय स्तर पर कार्य करने का आश्वासन दिया गया । प्रतिनिधि मंडल में झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा ,सिंहभूम पूर्वी शाखा संयोजक अजय शंकर , राम कांडेय मिश्र ,रघुवंश मनि सिंह ,राजेश कुमार लाल दास , विनय उपाध्याय ,अभिजीत अधरजी ,संतोष कुमार आदि कई पत्रकार और छायाकार शामिल थे ।