उपायुक्त ने जेल चौक स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक देकर किया अभियान की शुरुआत
0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देकर की गई। जेल चौक स्थित एक उप-स्वास्थ्य केंद्र में उपायुक्त द्वारा कुछ बच्चों को पोलियो की खुराक देकर अभियान की शुरुआत करने के अवसर पर एनसीसी द्वारा संचालित घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु मोबाइल वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
मोबाइल वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि बूथ पर पोलियो की खुराक देने के साथ-साथ अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर किसी कारणवश छूट जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाये जिससे कोई बच्चा पोलियो से पीड़ित ना हो।
*उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने इस अभियान को लेकर कहा कि काफी पहले से ही पोलियो उन्मूलन के लिये अभियान चलाई जा रही है जिसमे हमारा देश काफी सफल भी है बस आवश्यकता है ये कि यह अभियान रुके नही और हमलोग इसे लगातार चलाते रहें ताकि एक भी समस्या पोलियो की इस देश में ना आये। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले की एएनएम, सहिया और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी सक्रिय है। हमारा ये प्रयास होगा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके एवं सभी बच्चों को पोलियो की खुराक मिले।*
उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 19-21 जनवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है, आप सभी अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरुर पिलायें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, डॉ. आर के चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा अन्य