✍निजाम खान
■ *नवोदय विद्यालय, ताम्बाजोर, जामताड़ा में आज विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न*
■ *जिप अध्यक्षा श्रीमति दीपिका बेसरा ने बतौर सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में भाग लिया।*
■ *विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) व जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमति दीपिका बेसरा सहित समिति के सदस्यों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया। विद्यालय की प्राचार्या ने उपायुक्त, जिप अध्यक्षा, एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ व शाॅल देकर सम्मानित किया।*
● *आज दिनांक 18.01.2020 को नवोदय विद्यालय ताम्बाजोर में उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विद्यालय में प्राचार्य ने विद्यालय के लिए मूलभूत आवश्यकताओं के लिए उपायुक्त के समक्ष विभिन्न बातों को रखा जिसमें अध्ययनरत् छात्रों के लिए सौर उर्जा से संचालित सोलर लाईट एवं सोलर वाटर हीटर लगाने, विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पानी की समस्या को दूर करने, जिला प्रशासन के द्वारा 10 डस्टबीन (गीला कचड़ा व सूखा कचड़ा) उपलब्ध कराने, साल में एक बार दंत एवं नेत्र विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का आवश्यक जांच, विद्यालय मेें उपलब्ध छोटे-छोटे भूखंडों का विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षणोपरांत समतलीकरण कराकर बच्चों के लिए खेल-कूद मैदान का निर्माण कार्य, विद्यालय के मुख्य द्वार के नजदीक स्थित बड़े गड्ढे को भरवाने के संदर्भ में, विद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का विद्वालय द्वार तक विस्तार करने, साथ ही बरसात के मौसम में मच्छड़ एवं जहरीले कीड़े से बचाव हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं ब्लीचींग पावडर उपलब्ध कराने के संबंध में तथा इसके अतिरिक्त रूबेला एवं मिजल्स रोकथाम के लिए टीका-करण करवाने आदि अनेक समस्याओं के समक्ष रखा गया।*
*विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के सलाहकार समिति से विचारोपरांत उपायुक्त ने सभी समस्याओं पर विचार करते हुए नवोदय विद्यालय की प्राचार्या को इस संदर्भ में आश्वासन दिया कि विद्यालय में जरूरी सभी मूलभूत आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना होगा इसके लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर विद्यालय में सोलर वाटर हीटर सिस्टम व सोलर लाईट की उपलब्धतता के संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।* *वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार के नजदीक स्थित बड़े गड्ढे को भरवाने के संदर्भ में, विद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का विद्यालय द्वार तक विस्तार करने के लिए संबंधित को निदेश दिया एवं अन्य सभी कार्य के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।*
*बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त, जामताड़ा, श्री गणेश कुमार, जिप अध्यक्षा सह सलाहकार समिति की सदस्य, श्रीमति दीपिका बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य जामताड़ा श्री बांके बिहारी सिंह, नवोदय विद्यालय जामताड़ा की प्राचार्या सह सदस्य सचिव श्रीमति स्वास्तिक कुंड, सहित अन्य समिति के सदस्य ने बैठक में हिस्सा लिया।*