*मुख्यमंत्री ने 17 दिनों से दुबई में रखे सिंदरी के युवक के शव को सम्मान पूर्वक लाने की पहल की*
======================
*मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ*
*…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के सिंदरी निवासी जय प्रकाश महतो का शव को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाने में केंद्र सरकार सहयोग करे।* ताकि एक माँ अपने बेटे का, एक पत्नी अपने पति का, एक बहन अपने भाई का अंतिम दर्शन कर सके। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबुधाबी स्थित भारत दूतावास, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखण्ड सरकार की ओर से धनबाद के उपायुक्त द्वारा शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर सभी जरूरी कागजात सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई है।
*क्या है मामला…*
सिंदरी के मनोहरटांड़ निवासी जय प्रकाश महतो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अलकासिम स्थित सऊदी सर्विसेज फॉर एलेक्ट्रोमेकेनिक्स वर्क्स कंपनी में पाइप फिटर का काम करता था। 28 दिसंबर 2019 को जयप्रकाश की मौत कार्य के दौरान दुर्घटना में हो गई थी। लेकिन अब तक उसका शव सिंदरी के मनोहरटांड़ स्थित उसके पैतृक घर नहीं पहुंचा है। शव नहीं आने से जयप्रकाश के परिजनों का हाल बुरा है और वे सभी उसका शव आने की बाट जोह रहें हैं।