जमशेदपुर : संस्था कोशिश एक आशा की बैठक डॉआशा गुप्ता की अध्यक्षता में होटल जीवा में की गई ।इस बैठक में लोगों की सामाजिक मानसिकता को बदलने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। आए दिन देश में बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है लड़कियां, महिलाएं ,यहां तक कि छोटी छोटी बच्चियां भी इसकी शिकार हो रही हैं और इस घटना के बाद मुश्किल का सामना करने की वजह सुरक्षा की भावना का प्रचार-प्रसार हो। और इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ।
1.विचार यह हुआ कि हम लोग विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर लड़कियों को इस विषय पर शिक्षित करेंगे ।
2.इसी के साथ बच्चों की माताओं को अलग से प्रशिक्षण देंगे और उन्हें उनके लड़कों को भी प्रशिक्षित करने की सलाह देंगे।
3 . एक विचार यह भी आया कि जिनके साथ बलात्कार होता है पीड़िता के f.i.r. की सत्यता की पुष्टि होने पर केस लड़ने के लिए सरकार की तरफ से बीमा का पैसा देने की व्यवस्था हो।
4. एसिड हमला वाले केस में भी दोषी को कड़ी से कड़ी सजा या मृत्यु दंड का प्रावधान हो। क्योंकि ऐसी महिला जीवन भर सजा भुगतती है। यह कदम सागर में एक बूंद डालने के बराबर है लेकिन हमारा यह मानना है कि समाज में मीडिया की भूमिका अहम है अतः उन से अनुरोध है कि इस नेक कार्य में मीडिया भी हमारा सहयोग करें ।
आज की इस बैठक में आनंदबाला शर्मा, रत्ना भट्टाचार्य, डॉ कल्याणी कबीर ,डॉ अनिता शर्मा, अर्पणा संत सिंह,डॉ विनीता सहाय एवं सरिता सिंह उपस्थित थी।