काटाबोनी से भाल्को 4 किमी सड़क जर्जर
बागडेहरी/जामताड़ा: काटाबोनी से भाल्को जाने वाली सड़क लगभग 4 किमी सड़कर जर्जर हो गया है।जिससे आवागमण करने पर लोगों को काफी परेशानीयां हो रही है।पूरा सड़क पथरीला हो गया है।वही सड़क पर बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है तथा नुकीले-नुकीले पत्थर निकले हुये है।जिसपर आवागमण करने से राहगिरें गिरकर घायल हो जाते है।सड़क पर प्रतिदिन छोटी-बड़ी सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमण होता है।सड़क जर्जर रहने से खजुरी,काटाबोनी,लायकापुर,कालीपाथर,नवडीहा,भाल्को,सुद्राक्षीपुर,दामाधारा,बिक्रमपुर,थालपोता,निजमानधारा,बागडेहरी सहित दर्जनों गांवों के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है।जानकारी के मुताबिक लगभग 15 वर्ष पूर्व आरईओ विभाग से सड़क का निर्माण किया गया था।लोगों ने विभाग से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।