मानदेय भुगतान नही होने पर पारा शिक्षक परेशान
बागडेहरी/जामताड़ा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कुंडहित के पारा शिक्षकों ने झारखंड सरकार के विधानसभाध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ महतो को एक ज्ञापन सौपा है।जिसमें लिखा है कि दुमका जिला में 4.1.2020 में एनसी पारा शिक्षकों का मानदेय भूगतान कर दिया गया है।जबकी जामताड़ा जिला में एनसी पारा शिक्षकों का भुगतान नही किया गया है।नाला तथा फतेहपुर के बीईईओ द्वारा सितंबर 2019 तक एनसी पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान कर दिया गया है।जबकी कुंडहित में अभी तक भुगतान नही किया गया है।लिखा है 16 पारा टीचर डीएलएड पास कर सर्टीफीकेट व मार्कशीट बीईईओ कार्यालय में जमा कर दिया गया है।इन सभी पारा शिक्षकों का मई महीना से लेकर अभी तक का मानदेय भुगतान नही किया गया है।चुनाव में बीएलओ सहित ड्यूटी भी किया गया है।मानदेय भुगतान नही होने से आदिवासी भाईयों का पर्व भी फीका पड़ रहा है।पारा शिक्षकों को आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है।जिससे पारा टीचर परिवार में छोटे-छोटे बच्चे को खुशी देने में भी असमर्थ है।