✍निजाम खान
■ *दिनांक 11 जनवरी से दिनांक 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।*
■ *इस दौरान सम्पूर्ण जामताड़ा जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को किया जायेगा जागरूक।*
■ *कल दिनांक 11 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 11:00 बजे विधिवत शुरूआत, उपायुक्त, जामताड़ा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिलाएंगे सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत शपथ।*
■ *जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया ने दी जानकारी।*
*सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के नियमानुसार 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस 11 से 17 जनवरी 2020 तक मनाया जाएगा।*
*जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया ने बताया कि जामताड़ा जिले में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2020 तक मनाया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण जामताड़ा क्षेत्र में अलग.अलग गतिविधियां के माध्यम से वाहन चालकों, आमलोगों और विद्यार्थियों को सड़क नियमों तथा सड़क सुरक्षा प्रति जागरूक किया जाएगा।*
*उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को समाहरणालय, जामताड़ा स्थित सभा कक्ष में जिले के उपायुक्त महोदय के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत शपथ दिलायेंगे।*
*सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे-ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा पर सेमिनार करना जिसमें सड़क सुरक्षा के कारण होने वाले नुकसान व बरती जाने वाली सावधानीयां आदि के बारे में लोगों को बताना, विद्यार्थियों और यूथ क्लब वालंटियरों, महिला वाहन चालकों, (दोपहिया वाहन) द्वारा एक जागरूकता मार्च भी शहर में निकाला जाएगा।जिसका उद्देश्य यातायात नियमों की पालन के बारे में सचेत करना होगा। इस दौरान सरकारी स्कूल और एक निजी स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह को समर्पित एडवोकेसी कैंपेन फॉर रोड सेफ्टी विषय पर सेमिनार कर सड़क सुरक्षाए हादसों का शिकार हुए लोगों की मदद करने आदि के बारे में बताया जाएगा साथ ही वाहन चालकों की सेहत और आंखों की जांच के लिए विशेष मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा।*
*===सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिलाई जाने वाली शपथ===*
*1. हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे।*
*2. हम बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए किसी भी वाहन का संचालन नहीं रहेंगे।*
*3. हम बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल या स्कूटर नहीं चलाएंगे।*
*4. हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे।*
*5. हम खतरनाक ढंग से बांध का संचालन नहीं करेंगे।*
*6. हम व्यस्त होने के पश्चात भी वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे।*
*7. हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नहीं करेंगे।*
*8. हम वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे।*
*9. हम वाहनों को स्टंट आदि नहीं करेंगे।*
*10. हम तेज गति से बाहर नहीं चलाएंगे।*