आज दिनांक- 09/01/2020 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तरीय पीएमयू अंतर्गत संविदा के आधार पर रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन के उपरांत प्राप्त दावा/आपत्ति के निराकरण हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें पीएमयू के अंतर्गत जिला समन्वयक ,जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक के 3 पदों के लिए चयन किया जाएगा। दिनांक- 23 जनवरी 2020 को विषय ज्ञान एवं कंप्यूटर ज्ञान की दक्षता परीक्षा हेतु दो पाली में संपन्न किया जाएगा। उक्त बैठक में पूर्व से कार्यरत जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों को अगले एक वर्ष के लिए संविदा नवीकरण हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कर्मियों के कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन के आलोक में निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा ,डीआईओ श्री अभय परासर , सहायक परियोजना पदाधिकारी श्रीमति रानी झा एवं सहायक श्री हिमांशु दास उपस्थित थे।