जमशेदपुर। किसी सेवा निमित कुछ देने में सबसे बड़ी प्राप्ति वह आत्मसंतुष्टि है जो हमारी अंतरआत्मा तक पहुंचती है और यही बात सेवा कार्यों को आगे ले जाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आज यहां इतने बड़े नेत्र शिविर का आयोजन रेड क्रॉस की उस सोच को परिभाषित करता, जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य छुपा है। उक्त विचार जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस श्री रवि शंकर शुक्ला ने यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 574वें नेत्र ज्योति यज्ञ के समापन के अवसर पर व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे ने कहा कि रेड क्रॉस के इस टीम की विश्वसनीयता ही है कि आने वाले 10 वर्षों के नेत्र शिविरों व अन्य कार्यक्रमों के लिए इन्हें प्रायोजकों की कोई कमी नहीं है। यह दर्शाता है कि पूरी टीम किस समर्पण के साथ रेड क्रॉस द्वारा चलाये जा रहे मानवता की सेवा कार्य से जुड़ी है। उन्होने पूरी मेडिकल टीम को इस कार्यक्रम का हीरो बताते हुए कहा कि मेडिकल टीम का इस प्रयास की प्रशंसा जितनी की जाए कम है, क्योंकी उन्होने एक उदाहरण नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से हो रहे नेत्र शिविरों में लगातार उदाहरण प्रस्तुत कर शिविर की विश्वसनीयता को स्थापित किया है।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नेत्र रोगियों की सेवा का यह बहुत बड़ा कार्य रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय की टीम रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कर रही है और इसमें सबसे बड़ी बात कि जिला के सभी उपायुक्त श्री सिंह द्वारा रेड क्रॉस के लिए किये जा रहे कार्यों को अपना समर्थन देते हैं और यह संस्था लगातार आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रेड क्रॉस के चेयरमैन व समाजसेवी श्री गोविन्द प्रसाद दोदराजका ने कहा कि 100-150 साल के बीच लोहिया जैसा कोई ऐसा नेता नहीं हुआ, जो गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की ऐसी सोच रखते हो, उनके नाम पर स्थापित यह संस्था बेहतर कार्य कर रही है और हमेशा की तरह मेरी शुभकामना इस कार्य में है। कार्यक्रम के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस की मेडिकल टीम के डॉ. बी.पी.सिंह, डॉ. जे.एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, मेडिकल टीम के अवधेश कुमार, मीना, नमिता मोहन्ती, तनुजा सेन, रबीन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, मनीषा कुमारी, रक्षिता सिंह, तरन्नुम, राधेश्याम कुमार को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने डी के घोष, प्रभुनाथ सिंह, योगेन्द्र शर्मा, समीर दत्ता, प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस के अंधापन निवारण अभियान को वर्ष भर चलाने वाले व नेत्र ज्योति महायज्ञ में महति भूमिका निभाने के लिए स्व. के. के. सिंह की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी श्री अनुप बिरथरे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय दिब्यांग शिविर का बेहतर प्रबंधन करने के लिए के.के. एजुकेशन फाउण्डेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती रश्मि सिंह तथा श्रीमती उषा सिंह को सम्मानित किया गया। नेत्र ज्योति यज्ञ की कड़ियों के आयोजन में भूमिका निभाने वाले समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद दोदराजका, अरुण बाकरेवाल, अशोक गोयल, श्री महेश अग्रवाल, श्री गोपाल दास माहेश्वरी, ओयरलिकॉन बाल्जर्स के सतीष कुमार, गुजराती भगिनी मंडल, कमलपुरी काले, व्ही.एस.एन.मूर्ति, रवि सरावगी, उदित झारखंड के सम्पादक सुनील कुमार अग्रवाल, बी.पी. ऑयल मिल्स आगरा के नवीन कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के महासचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने किया।
रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन, के. के. फाउण्डेशन ट्रस्ट तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित इस नेत्र शिविर की देखभाल रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने किया। ऑपरेशन कराये 216 नेत्र रोगियों की ऑपरेशन पश्चात जांच कर डॉ. जे.एस. बेदी ने नेत्र रोगियों की रिपोर्ट रखा तथा बताया कि सभी का सफल ऑपरेशन रहा। उन्होने नेत्र रोगियों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान किया। कार्यक्रम में विदाई के समय अतिथियों ने नेत्र रोगियों को डेढ़ महीने का दवा के साथ एक एक कम्बल प्रदान किया। सभी नेत्र रोगी शाम तक नेत्र शिविर से विदा हो गये। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि नये वर्ष की शुरुआत नेत्र ज्योति महायज्ञ से हुआ है, जो नये उर्जा का संचार करेगा, उन्होने बताया कि 11 जनवरी से नेत्र ज्योति महायज्ञ का 575वां नेत्र शिविर हाथी मार्का सरसो तेल का निर्माण करने वाली बी.पी. ऑयल मिल्स लिमिटेड आगरा के प्रायोजन में होगा।
विकास सिंह संयोजक नेत्र ज्योति महायज्ञ 2020 ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया तथा ईश्वर को धन्यवाद दिया कि इस आयोजन में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई