जल्द पीएम आवास पूर्ण करें नहीं तो होगी कार्रवाई
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरवर मिंज ने प्रखंड क्षेत्र के सुद्राक्षीपुर पंचायत और खजुरी पंचायत के विभिन्न गांव में पीएम आवास का निरीक्षण किया।वही 2016-19 तक जिनका पीएम आवास अधूरा है।आवास का भुगतान पूर्ण कर लिया है।पर अभी तक आवास पूर्ण नहीं किया है।वैसे लाभुकों को बीडीओ ने चेताते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।बीडी ने कहा कि अगर लाभुक जल्द आवास को पूर्ण नहीं करते हैं तो संबंधित के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। कहा कि लाभुकों की भलाई इसी में है कि वह आवास को पूर्ण रूप से तैयार कर ले। बीडीओ ने लोगों को यह भी समझाया कि आवास में कोई पदाधिकारी नहीं रहेगा आप ही आवास करेंगे।आप ही रहेंगे,सवारेंगे।आपके भलाई के लिए आवास है।आप पूर्ण कर लीजिए। अन्यथा नियमानुसार जल्द करवाई करना सुनिश्चित की जाएगी।