एनआरसी और सीएए को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बागडेहरी/जामताड़ा। सोमवार को जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में कालीपाथर मोड़ से थालपोता, विक्रमपुर,पांचकुड़ी,आंकना, सटकी में काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।बता दें यह फ्लैग मार्च एनआरसी और सीएए को लेकर किया गया।ताकि एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन पर कहीं किसी तरह की अशांति ना हो,किसी प्रकार की सरकार के राजस्व को क्षति न पहुंचे और अपील किया गया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें।