प्रशासन ने किया अलाव की व्यावस्था
बागडेहरी/जामताड़ा: बीते वर्ष 2019 के 20 दिसंबर से लगभग काफी ठंड बढ़ जाने से लोगों को मोटे कपड़े का सहारा लेना पड़ रहा है।वहीं बूंदा बूंदी व कोहरे की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोहरे की वजह से लोगों की फसल बर्बाद होने की कगार पर भी है। किसान वर्ग चिंतित नजर भी आ रहे हैं। एक ओर जहां लोग ठंड से काफी परेशान है वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा लगातार चाक चौराहों पर, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। बताते चलें उपायुक्त गणेश कुमार ने सभी बीडीओ,सीओ, कार्यपालक अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह ठंड में लोगों के लिए चाक चौराहा, रेल स्टेशन, बस पड़ाव व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की अवस्था सुनिश्चित करें। इसी को देखते कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने भी कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों चौक चौराह ,सार्वजनिक स्थलों पर लगातार अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं।बता दे बीडीओ ने रविवार को खजूरी, बागडेहरी, लाईकापुर, विक्रमपुर ,अंबा सहित आदि गांवों में अलाव की व्यवस्था किया गया। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली ।काफी संख्या में लोगों को अलाव तापते देखा गया।