सनातनपुर गांव के लोगों के साथ मित्र संस्था ने मनाया वनभोज, बांटे कंबल
जमशेदपुर .
सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी के तत्वावधान में रविवार को सनातनपुर गांव में गांव के लोगों के लिए वनभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर मित्र संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले गांव के लोगों को इक्ठा कर उन लोगों को नये वर्ष की शुभकामनांए दी. उसके बाद गांव के लोगों के लिए गांव में ही वनभोज का आयोजन किया. इस मौके पर गांव के सभी लोगों को एक साथ बैठा कर भोज कराया गया. साथ ही उन लोगों के साथ खुशियां भी बांटी. ठंड को देखते हुए मित्र संस्था की ओर से सभी परिवार के बीच कंबल वितरण किया गया. ताकि वह अपने आप को ठंड से बचा सके. इस मौके पर बच्चों के लिए खेल-कूद का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी की सचिव स्मिता कुमारी ने बताया कि नये वर्ष पर सभी लोग अपने अपने लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जाते है. लेकिन कई ऐसे लोग भी है जो कि पिकनिक का आनंद नहीं ले पाते. हमारी संस्था मित्र उन लोगों के साथ ही पिकनिक का आयोजन की है. सचिव स्मिता कुमारी ने बताया कि हमारी संस्था सनातनपुर गांव में लगातार विकास का काम करते हुए आ रही है. संस्था की ओर से गांव के लोगों के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा वितरण कराया गया था. साथ ही बच्चों के बीच कई बार पाठ्य सामग्री भी वितरण किया गया है. इस मौके पर स्मिता कुमारी के अलावे इफ्तेखार अंसारी,राकेश प्रसाद , प्रभात कुमार, गौरव खंडेलवाल,देवेंद्र सिंह,स्वास्तिक पाठक, राजेश राव, विकास सिन्हा, पूजा कुमारी सहित कई सदस्य मौजूद थे