पशुओं का टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04-01-2020 को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जामताड़ा डॉ प्रेम चंद साव द्वारा श्रीमती पार्वती सोरेन के सहयोग से कित्ताजोर ग्राम में 140 पशुओं के एफएमडी बीमारी का टीकाकरण किया गया एवं सभी पशुपालकों से गाय को कृत्रिम गर्भाधान कराने की सलाह दिया गया। बताया गया कि कृत्रिम गर्भाधान कराने से उत्तम नस्ल के बाछीं उत्पन्न होता है, जिसमे दूध उत्पादन का उत्तम क्षमता में काफी बढ़ोतरी होती जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा। उत्पन्न बाछा भी शक्तिशाली होता है।
कार्यक्रम में लखिरंजन सोरेन, परिमल मरांडी, निर्मल मरांडी आदि उपस्थित थे।