जमशेदपुर के ‘पीके’ बने संजय ठाकुर
झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म हो गया हैं, महागठबंधन को शानदार जीत मिली हैं और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन चुके हैं।इस चुनावी जंग में सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है।
कोल्हान में सत्ता पक्ष से बीजेपी का सुफड़ा साफ हो चुका हैं।
पूरे कोल्हान में Yuva Vista के संजय ठाकुर और उनकी टीम तीन सीटों में सोशल मीडिया प्रबंधन का काम कर रहे थे जिसमें बहरागोड़ा से जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहन्ती, जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस बन्ना गुप्ता और ईचागढ़ विधानसभा से आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो शामिल थे।
आपको बता दें कि बहरागोड़ा सीट से समीर मोहन्ती 62000 वोट से ज्यादा जीते हैं जबकि जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता 22000 से ज्यादा वोट से जीते हैं वही ईचागढ़ से हरेलाल महतो भले चुनाव हार गए हैं लेकिन पहली बार चुनाव लड़ कर नम्बर 2 पर रहे हैं।
इस संबंध में संजय ठाकुर बताते हैं कि ये जीत टीम वर्क की जीत हैं, हमने सकरात्मक भूमिका निभाई, एक तरफ विरोधियों के ऊपर अटैकिंग प्लानिंग की गई दूसरी तरफ अपने प्रत्याशी के पॉजिटिव इमेज को बनाने में ज्यादा जोर दिया।
#मैंहूँसमीर, #मैंहूँबन्ना, #ईचागढ़मांगेहरेलाल जैसे स्लोगन के साथ हम मैदान में उतरे।इन्फोग्राफिक्स के साथ ही नेगेटिव कैम्पेन को हमने अपना हथियार बनाया।वीडियो के साथ फेसबुक प्रोफाइल फ्रेम के जरिए पूरे कैम्पेन को आगे बढ़ाया गया।
पूरे विधानसभा चुनाव में 100 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रूप, 50 से ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल बनाकर कैम्पेन किया गया।प्रत्याशीयों के कोर टीम का भी अच्छा साथ मिला।कुल मिलाकर अच्छा अनुभव रहा ये चुनाव।
संजय ठाकुर बताते हैं कि भविष्य में दिल्ली विधानसभा, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में भी हमारी टीम चुनावी कैम्पेन करेगी जिसको लेकर बातचीत चल रही हैं।