निजाम खान
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कनकनी के कारण जामताड़ा जिले के सरकारी/ निजी स्कूल 30 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक बंद रखने का निदेश दिए है।
अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। इसकी मुख्य वजह हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी सर्द हवा है।
शहर में ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने बताया कि सर्दियों में ठंड से कैसे बचे या ठण्डी से खुद को कैसे बचाए जिससे की ठंड के मौसम में खुद को मौसम की मार से सुरक्षित रख सके:-
ये तो सभी जानते है ठंडी से बचने के लिए सबसे कारगर उपाय गर्म कपड़े ही होते है इसलिए सर्दियों में हमेसा पूरे तन ढके हुए गर्म ऊनी कपड़े का उपयोग करना चाहिए, और सर्दी का असर कभी भी हो सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े यूज़ करना ही ठीक होता है और आजकल तो ठंडी से बचने के लिए बाजारों में जैकेट, स्वेटर, दस्ताने, टोपी और मोज़े भी ठंडी के हिसाब से मिलते है जिनके उपयोग से खुद को ठंडी से बचा सकते है।
जब जरूरत हो तभी ठंडी के दिनों में घर से बाहर निकलना चाहिए जिससे की खुले आकाश के नीचे ठंडी का असर ज्यादा रहता है जिससे खुद को बचा सकते है।
सर्दियों के दिनों में जलती आग ठंडी से बचने का एक मुख्य सहारा होता है। अक्सर गाँव के लोग ठंडी से बचने के लिए आग जलाते है और जगह अलाव की व्यवस्था करते है। इसलिए हमे भी अपने घरो को गर्म रखने के लिए लकडियो को जला सकते है और अलाव की व्यवस्था कर सकते है जिससे आग की गर्मी से घरो को गर्म रख सकते है।
ठंडी के असर से बचने के लिए घरो के खिड़कियो, रोशनदानो, दरवाजो को बंद करके रखना चाहिए जिससे बाहर की ठंडी हवा कम से कम घरो में आ सके और इस प्रकार घरो में जब ठंडी हवा नही आएगी तो निश्चित ही हमे कम ठंड भी लगेगी।