ग्रामीणों ने किया हाईटेंशन तार के नीचे नेट की मांग
बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों मुख्य मार्ग पर हाईटेंशन तार के नीचे विभाग द्वारा नेट नहीं दिया गया है।जिससे हमेशा अप्रिय दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है।सड़कों पर हमेशा लोगों का आना जाना रहता है।वहीं छोटे-बड़े वाहनों का भी आवागमन होता रहता है।नेट नहीं रहने से कभी भी तार टूटकर गिरने की आशंका रहती है,जिससे अप्रिय दुर्घटना को निमंत्रण देने के बराबर कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बता दे पांचकुड़ी-अंबा, सिकंदरपुर- काठीजोड़िया ,विक्रमपुर-काठीजोड़ीया,बागडेहरी-मुड़ाबेड़िया सहित दर्जनों मुख्य मार्ग पर हाईटेंशन तार के नीचे नेट नहीं दिया गया है। बागडेहरी, कालीपाथर,मुड़ाबेड़िया, विक्रमपुर पांचकुड़ी,अंबा,सालुका ,थालपोता सहित आदि गांव के लोगों ने हाईटेंशन तार के नीचे नेट देने की मांग की है।