मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र की जनता ने जो भी निर्णय लिया है, वह उन्हें स्वीकार है। उन्होंने क्षेत्र की जनता द्वारा दिये गये समर्थन के प्रति आभार प्रकट किया है और कहा है कि वे किसी पद पर रहे या नहीं रहें, वे जनता की सेवा पहले की तरह करते रहेंगे।श्री दास ने क्षेत्र की जनता की सराहना करते हुए कहा है कि यहां की जनता 1995 के चुनाव से उन्हें विजयी बनाती रही है, जनता से उन्हें भरपूर प्यार मिला है, इसके लिए वे यहां के लोगों के आजीवन ऋणि रहेंगे। उन्होंने कहा है कि जनहित में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया है और यह लोगों को भलीभांति पता है।