जयपुर: जयपुर में पंतग उडाने के लिए इस्तेमाल किए गए चाइनीज मांझे ने एक चार साल के बच्चे की जान ले ली. चार साल का मासूम फैज ईदगाह में अपने घर से अब्बू-अम्मी, भाई के साथ बाइक पर बैठकर लोगों को सलाम करता हुआ जा रहा था. इसी दौरान अचानक कटी पंतग की डोर उसके गले में आ फंसी और गले को काट दिया. परिजन उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान फैज की मौत हो गई.राज्यपाल कलराज मिश्र ने मांझे से दुर्घटना में 4 साल के बच्चे के निधन पर गहरा दुःख और चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा है कि लोगों को साधारण धागे से पतंग उडानी चाहिए. उन्होंने कहा कि खतरनाक मांझे से पतंग उडाकर हम अपनी जिन्दगी को खतरे में ले रहे हैं. लोगों को मानवीय पहलुओ पर ध्यान देना होगा. राज्यपाल ने मांझे से हुई दुर्घटना में मृत फैजुद्दीन की आत्म शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.