उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने समाहरणालय में अवस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भ्रमण किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने समाहरणालय में अवस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भ्रमण किया.
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुँचकर कार्यों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने संबंधित कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मियों से निष्पादित किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर प्रत्येक कार्यालय प्रधान से मैन पावर की उपलब्धता,कार्य का बंटवारा और कार्य निष्पादन आ रही समस्याओं और उसके समाधान के बारे में भी जाना।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में कार्यालय प्रधान और कर्मियों से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि जो भी कार्य हैं उनका ससमय निष्पादन करें।इसके साथ ही उन्होंने संचिकाओ को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से रखने पर बल दिया।इसके अलावा उन्होंने पुराने अभिलेखों को सुरक्षित रखने तथा कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने कि बात कही।
निरिक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उराव,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।