मैट्रिक परीक्षा में कार्मेल हाई स्कूल का रहा बेहतर परिणाम, अन्वीक्षा बनी जिला का सेकंड टॉपर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चक्रधरपुर
जैक बोर्ड रांची द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड ( मैट्रिक) परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. जिसमें कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर का परिणाम बेहतर रहा. स्कूल से कुल 186 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 160 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 20 विद्यार्थी सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
96.2 प्रतिशत अंक लाकर अन्वीक्षा सुंडी जिला में द्वितीय टॉपर और चक्रधरपुर अनुमंडल के साथ
स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. इसी तरह 95.4 प्रतिशत अंक लाकर सुहानी प्रधान जिला में छठवां टॉपर और चक्रधरपुर अनुमंडल के साथ स्कूल का सेकंड टॉपर बनी. जबकि
95.2 प्रतिशत अंक लाकर सुषमा बेसरा व राजू हाईबुरू दोनों जिला में सातवां टॉपर और अनुमंडल में तृतीय के साथ स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किए. इसी तरह 94.4 प्रतिशत अंक लाकर तनुश्री कुमारी चौथा टॉपर, 93.6 प्रतिशत अंक लाकर आस्था महतो, रामबचन जामुदा व माइकल बोदरा पांचवां टॉपर, 93.4 प्रतिशत अंक लाकर बालेमा तांती छठवां स्थान, 93.2 प्रतिशत अंक लाकर निशा गागराई व अनीश गागराई सातवां स्थान, 93 प्रतिशत अंक लाकर शांति सामड आठवां स्थान, 92.6 प्रतिशत अंक लाकर गणेश अग्रवाल व अचूक सामड नौवां स्थान, 92.2 प्रतिशत अंक लाकर संदीप सोनकर स्कूल का दसवां टॉपर बना. कार्मल हाई स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर सरिता निर्मला मिंज ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से आज स्कूल का नाम जिला में रोशन हुआ है. इसी तरह विद्यार्थी पढ़ाई के साथ स्कूल का नाम करते रहे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मैट्रिक परीक्षा पहली सीढ़ी है. इसी तरह भविष्य में कामयाबी के लिए कई सीढ़ियां मिलेगी. सभी सिढ़ियों को पार करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.