समाज को जोड़ती हैँ धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराएँ – समीर मोहन्ति
विधायक ने की राधा-गोबिंद की पूजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखंड के कापारिया गांव में भव्य रूप से हरिनाम संकीर्तन सह 14 मादल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने राधा-गोबिंद मंदिर में माथा टेककर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के सभी परिवारों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
विधायक मोहंती ने कहा कि ऐसी धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं और इनमें सभी वर्गों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मिंटू पाल, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, सुमित माईती, अरुण बारीक, रिंकू माईती समेत कमिटी के कई सदस्यगण उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से संकीर्तन में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।