झरिया गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया विधायक संजीव सरदार का आभार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड अंतर्गत भटीन पंचायत के झरिया गांव स्थित टोला लिपो में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को बिजली की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा था। इस समस्या की जानकारी मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने का निर्देश दिया।
विधायक श्री सरदार के दिशा-निर्देश पर उनके अनुज भाई भरत सरदार की देखरेख में आज नए ट्रांसफार्मर का स्थापना कार्य संपन्न हुआ। ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है और सभी ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए विधायक संजीव सरदार तथा भरत सरदार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली व्यवस्था बहाल होने से अब बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और खेती-किसानी के उपकरणों का संचालन भी सुचारु रूप से हो पाएगा। इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।