[26/05, 19:15] Nizam Khan Rashtra samvad: पाथरा पंचायत में हुई जनसुनवाई 22 मामले का हुआ निष्पादन।
रानीश्वर
पाथरा पंचायत में जनसुनवाई में कुछ ऐसे भी मामले सामने आए जिसमें आडिट करने वाले पदाधिकारी ने जो रिपोर्ट दिया गया उस पर किये गये कार्य देखकर फाइन नहीं किया गया।एक ऐसी मामला प्रकाश में आए दरअसल पाथरा पंचायत अंतर्गत परिहारपुर गांव में लाभुक गुरुपद घोष ने अपने ही जमीन पर डोभा का निर्माण एक या दो साल पूर्व किया था , जिसमें पाया गया कि डोभा करने में निकली हुई मिट्टी को उसी डोभा में भर दिया गया, दरअसल डोभा का निर्माण में 165000 रुपया लगा था ,जिस समय डोभा निर्माण कार्य किया गया ,डोभा निर्माण करने में जितने जमीन की जरूरत पड़ती है, उससे भी कम जमीन लाभुक गुरुपद पाल के पास था , डोभा से निकलने वाली मिट्टी फेंकने का जागह भी नहीं था ,।उस समय आसपास के जमीन वाले को कुछ रुपया देकर मिट्टी फेंका गया था , बिल पास होने के कुछ महीने बाद ही डोभा के आसपास के जमीन का मलिक ने उसी मिट्टी को हटाने को कहा होगा और लाभुक गुरुपद घोष ने उसी मिट्टी को निर्मित डोभा में ही भर दिया, धीरे धीरे डोभा में मिट्टी भर दिया गया।165000 का डोभा अब सिर्फ 65000का ही रह गया, जनसुनवाई में जूरी मेंबर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगे से ऐसा नहीं हो यह कहकर , ऐसी ही छोड़ दिया गया।
[26/05, 19:15] Nizam Khan Rashtra samvad: बाँसकुली गांव के आंगनबाड़ी सेविका ने की लाल राशनकार्ड वापस , जमा की पांच हजार पंचय सौ रुपये । रानीश्वर ( दुमका ) ।। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा कानून यहां लूट का पर्याय बन गया हैं । प्रखंड के सभी पंचायत के सभी गांव में सम्पन्न लोग नियम विरुद्ध लालकार्ड एवं ग्रीन कार्ड का लाभ उठा रहा हैं ।बीते 21 मई प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने समाचार पत्र में प्रकाशित आंगनबाड़ी सेविका उठा रही हैं लालकार्ड से अनाज खबर को संज्ञान में लेकर उस दो मंजिला पक्का मकान के मालिक को स्पस्टीकरण किया था
।जिसको लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने शक्त करवाई कर हेना रानी मंडल को पांच हजार पांच सौ रुपये जुर्माना किया है।दूसरी ओर आज भी यहां के एक दर्जन संपन्न लोग प्रशासन के आदेश को ध्वता बता कर लालकार्ड से अनाज उठाव कर रहा हैं ।यहां दो मंजिला मकान के मालिक सुदीप्त गोराई ,उसके पिता तारा पद गोराई ,अश्विन खां 16 बीघा जमीन के मालिक ग्रीन कार्ड से अनाज उठा रहा हैं । सुकान्त गोराई पिता स्वपन गोराई सम्पन्न ब्यक्ति का चार चक्का बाहन के मालिक लालकार्ड से अनाज उठाव करता हैं ,जिसका दवा दुकान एवं कपड़ा दुकान हैं ।गांव के रामचंद्र साह ,मिंटू खा ,निताई गोराई निर्मल गोराई ,ग्राम सभा के पूर्व अध्यक्ष बांटूल गोराई पुत्र बिष्णु गोराई सचिन गोराई अशोक गोराई ,बासुदेव गोराई ,मिठुन गोराई ,सुखेन गोराई ,राहुल गोराई आठू दे मिठू दे ,समीर मंडल ,बास्की नाथ साहा सभी सम्पन्न लोग लालकार्ड एवं ग्रीन कार्ड का लाभ उठा रहा हैं ।सूत्र के अनुसार यहां त्रि स्तर पंचायत के प्रतिनिधि यहां हो रहे राशनकार्ड घोटाला को लेकर उदासीन हैं ।यहां जिला प्रशासन एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करने के लिये पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को दायित्व देना चाहिये ।
[26/05, 19:16] Nizam Khan Rashtra samvad: फोटो ,रानीश्वर : प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता मे मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर मे सोमबार , विद्रोही कवि काजी नजरुल इश्लाम की 126 वा जयंती मनाई गयी1इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल ने सर्वप्रथम फोटो पर मालार्पण पुष्प अर्पण किया इसके साथ ही सभी शिक्षक गण सभी कर्मचारी तथा सभी स्टूडेंट्स ने पुष्प अर्पण किया इसके साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की l प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल ने देश प्रेम के प्रति भक्ति के महत्व को रखा l प्रोफेसर आशीष कुमार मंडल ने नजरुल गीति प्रस्तुत किया, साथ ही स्टूडेंट्स मंगली गोराई, इंद्रनील पाल, सरूपा रक्षित, कवि नजरुल इस्लाम के बारे मे विचार रखें l कवि नजरुल इश्लाम की विद्रोही कविता आवृत्ति प्रोफेसर आशीष मंडल ने प्रस्तुत किया, प्रोफेसर बिभास चंद्र झा ने कवि नजरुल के बारे मे विस्तृत रूप से विचार दिया हमें महापुरुषो के विचार को अपने जीवन मे अमल करना चाहिए l प्रोफेसर विजय कुमार राणा ने संस्कृत मे इसकी व्याख्या की, आई क्यू ए सी को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर आबिद राजा ने अपने विचार दिया, लिपिक अजय घोष ने कुली मजूर कविता का आवृत्ति प्रस्तुत किया, महिला कर्मचारी सरूपा रक्षित ने कविता पाठ प्रस्तुत किया साथ ही मंच संचालन प्रोफेसर काजल मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आनंद गोपाल घोष ने किया l इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहें l इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ रूपम कुमारी ने दी
[26/05, 19:16] Nizam Khan Rashtra samvad: *जिला क्रिकेट संघ द्वारा 15 दिवसीय समर कैंप का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह*
राष्ट्र संवाद संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी और +2 उच्च विद्यालय, गोड्डा के प्रधानाध्यापक डॉ. विजय पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। इस समर कैंप में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिन्हें जिले के अनुभवी सीनियर खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के दौरान बच्चों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग), तैराकी (स्विमिंग) एवं क्विज जैसे विविध विषयों पर विशेष सत्रों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा, अंडर-10 और अंडर-16 आयु वर्ग के बीच प्रतिस्पर्धात्मक मैचों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक मैच अनुभव प्राप्त होगा और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। जिला क्रिकेट संघ का यह प्रयास खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय खेलप्रेमियों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की है।
[26/05, 19:34] Nizam Khan Rashtra samvad: *एडीएम ने किया बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण*
राष्ट्र संवाद धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने सोमवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने फ्लाईओवर के एक लेन में की गई 182 मीटर आर.सी.सी. ढलाई तथा जोइंट्स का निरीक्षण किया।
एडीएम ने बताया कि एक लेन में आर.सी.सी. ढलाई का काम पूरा हो चुका है। उसमें मजबूती भी आ रही है। आर.सी.सी. ढलाई में अच्छे से पानी पटाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि एक जून से दूसरी लेन की मरम्मत शुरू होगी। यहां भी कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने और युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। दूसरी लेन में पानी की पाइपलाइन भी है। इसलिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सतर्क रहने और पाइपलाइन में लीकेज नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता श्री जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार श्री संजय गोतिया व अन्य लोग मौजूद थे।
[26/05, 19:34] Nizam Khan Rashtra samvad: महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वट सावित्री पूजा कर अपने पति की दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना।
राष्ट्र संवाद धनबाद बीआईटी और सिंदरी के प्रांगण में वट सावित्री की पूजा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर, परिसर की अनेक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने पति की दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की।
पूजा में सम्मिलित प्रमुख महिलाओं में मीना कुमारी, आशा देवी, रंजन कुसुम देवी बीआईटी कैंपस मधु चौधरी, अनीशा चौधरी, निशा चौधरी, काजल देवी, अंकिता देवी, सरस्वती देवी (बीआईटी कैंपस) शामिल थीं
बताते चलें कि वट सावित्री का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन, महिलाएं वट (बरगद) वृक्ष की पूजा करती हैं और एक पवित्र धागा उसके चारों ओर बांधती हैं। यह परंपरा सावित्री की कथा से जुड़ी है, जिन्होंने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से भी वापस ले आए थे। वट वृक्ष को दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसकी पूजा करके महिलाएं अपने पति के स्वस्थ और लंबे जीवन की प्रार्थना करती हैं।
[26/05, 19:34] Nizam Khan Rashtra samvad: आदित्य रंजन बने धनबाद के नए डीसी, शशि प्रकाश को हज़ारीबाग़ का जिम्मा
18 ज़िलों में नए चेहरे
राष्ट्र संवाद धनबाद: आदित्य रंजन बने धनबाद के नए जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त। धनबाद के पूर्व डीडीसी शशिप्रकाश को हज़ारीबाग़ का डीसी बनाया गया है जबकि नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर का जिम्मा दिया गया है।झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक समीरा एस को पलामू का उपायुक्त बनाया गया है। अजय नाथ झा को बोकारो, फ़ैज़ अहमद मुमताज़ को रामगढ़,राम निवास यादव को गिरिडीह,श्रीमती आर रेनिटा को खूँटी,अंजलि यादव को गोड्डा, कर्ण सत्यार्थी को जमशेदपुर,चंदन कुमार को चाईबासा, कंचन सिंह को सिमडेगा, नीतीश कुमार सिंह को सरायकेला, प्रेरणा दीक्षित को गुमला,कुमार ताराचंद को लोहारदगा, कीर्तिश्री को चतरा, अभिजीत सिन्हा को दुमका,ऋतुराज को कोडरमा एवं दिनेश यादव को गढ़वा का उपायुक्त बनाया गया है।
[26/05, 19:34] Nizam Khan Rashtra samvad: पंख एक नई दिशा ने 11 जोड़ों को वितरित किया शादी के परिधान
राष्ट्र संवाद धनबाद : गणपति इंस्टिट्यूट, शिवम कॉलोनी में सामाजिक संस्था पंख एक नई दिशा की सदस्याओं ने आगामी 1 जून को आमंत्रण विवाह स्थल, धईया में दहेज रहित जरूरतमंद 11 जोड़ो के सामूहिक विवाह के लिए सभी 11 दूल्हा-दुल्हन को शादी के परिधान एवं अन्य सामग्री का वितरण किया। संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने बताया कि इस सामूहिक विवाह का अगला कार्यक्रम 31 मई को आमंत्रण हॉल में मेंहदी का रस्म एवं लेडीज संगीत का कार्यक्रम है और अगले दिन 1 जून को सभी ग्यारह दूल्हा-दुल्हन का विवाह गायत्री विधि विधान से किया जाएगा। सुषमा प्रसाद ने बताई कि आज दिए गए शादी के परिधानों के अलावा शादी के दिन उन्हें गृहस्थी बसाने के लिए उपहार स्वरूप कपड़े बर्तन, गद्दा, तकिया, पेटी, सिंगार का पूरा सामान, पलंग समेत अन्य सामग्री प्रदान किया जाएगा। इस विवाह को सफल और यादगार बनाने की तैयारियों में संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुषमा प्रसाद, नम्रता गुप्ता, गायत्री गुप्ता, सुधा गुप्ता, गुंजन गोयल,रेखा गोयल, बबीता सिंह, रंजना सिंह, कल्पना रंजन, नीतू मुस्कान, सुशीला ओझा, पूनम सिंह, रितु गुप्ता, मनीष गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता, बबीता जायसवाल, पूनम सिंह शादी की व्यवस्थाओं में सक्रिय है।
[26/05, 19:40] Nizam Khan Rashtra samvad: उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं बाल संरक्षण का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की मासिक समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया।
वहीं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर उन्होंने विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों के विरुद्ध चयन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर रिक्त पदों पर नियमानुसार जल्द से जल्द नियुक्ति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के पदों, भुगतान आदि को लेकर जानकारी ली। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए विद्युतविहीन एवं पेयजल विहीन केंद्रों में पर्याप्त बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संचालित योजनाओं को लेकर अवेयरनेस फैलाने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सैम चाइल्ड, आधार वेरिफाइड लाभुक व मोबाइल वेरिफाइड, डेली मॉनिटरिंग, होम विजिट, टीकाकरण, टीएचआर/एचसीएम आदि में शत प्रतिशत उपलब्धि लाने सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा करते हुए स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने का संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के पेंशन भुगतान की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। वहीं अन्य केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम के भुगतान की जानकारी ली। इसके अलावा पेंशन पेमेंट फेल्यर, राष्ट्रीय परिवार हित योजना सहित अन्य की समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार, संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।
[26/05, 19:43] Nizam Khan Rashtra samvad: लोकसभा अध्यक्ष को विदा करने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
रांची: अध्यक्ष लोक सभा ओम बिरला को विदा करने के लिए अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
पहुँचे । अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विदा करते समय उन्का अतिथि सम्मान करते हुए उन्हें
अंग वस्त्र पहनाकर ,भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
एयरपोर्ट स्थित अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में बैठकर विभिन्न विधायी विषयों पर अनौपचारिक वार्तालाप भी की। विदित हो कि लोक सभा अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर राँची आए थे।
[26/05, 19:49] Nizam Khan Rashtra samvad: डीजीपी के निर्देश पर गोड्डा एसपी ने 11 पदोन्नत हुए हवलदारों को पहनाया बैच
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
गोड्डा: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के कार्यालय के निर्देशानुसार गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने गोड्डा पुलिस जिला बल के 11 कांस्टेबल हवलदार में पदोन्नति हुए सभी को बैच पहनाया।मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी 11 कांस्टेबल योग्यता भी रखते हैं हवलदार का और इन सभी को डीजीपी सर के कार्यालय के निर्देशानुसार यह बैच पहनाया गया ।वहीं भविष्य में इनकी सुखद जीवन व्यतीत हो इसके लिए शुभकामनाएं भी दिया गया इसके साथ-साथ एसपी ने पदोन्नत हुए हवलदारों से कहा कि अपने कर्तव्यों का जिस तरह से ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते थे इस तरह आप लोग अपने कर्तव्य का भविष्य में भी निर्वहन करेंगे।
[26/05, 20:00] Nizam Khan Rashtra samvad: ध्वनि फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद और निदेशक अनंगदेव सिंह का चेतना विकास में दो दिवसीय दौरा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: ध्वनि फाउंडेशन, बेंगलुरु के संस्थापक अरविंद तथा नीरंथरा क्लासिक कार्यक्रम के निदेशक अनंगदेव सिंह ने दिनांक 25 और 26 मई 2025 को चेतना विकास का समग्र दौरा किया. यह दौरा संगठनात्मक विकास, पारदर्शिता, क्षमता निर्माण और फील्ड परियोजनाओं के निरीक्षण के उद्देश्य से किया गया था.दौरे के पहले दिन, टीम ने ‘जीवा’ प्राकृतिक खेती परियोजना के फील्ड क्षेत्र का अवलोकन किया. उन्होंने किसानों से बातचीत की, फील्ड गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और चेतना विकास के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने टीम को परियोजना की गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी प्रदान किए.
दूसरे दिन, ध्वनि फाउंडेशन की टीम ने संस्था के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया, जहाँ उन्होंने सचिव, निर्देशिका, बोर्ड सदस्यों और प्रमुख विभागीय कर्मियों से मुलाकात की. विशेष रूप से उन्होंने अनुपालन और वित्त प्रबंधक तथा फंडरेजिंग प्रबंधक के साथ गहन चर्चा की और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाने की सलाह दी. उन्होंने टीम के अन्य सदस्यों से भी संवाद कर उनके कार्यों को समझा और प्रोत्साहित किया.संस्था के सचिव कुमार रंजन ने कहा, “ध्वनि फाउंडेशन की यह यात्रा हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही. उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाहों से हमें अपने कार्यों को और बेहतर करने की दिशा में स्पष्ट दिशा मिली है.”
यह दौरा संस्था के लिए न केवल एक सीखने का अवसर था, बल्कि संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
[26/05, 21:10] Nizam Khan Rashtra samvad: बोकारो में आयोजित सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देवघर ने जीता पदक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: 14वीं राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ और बोकारो जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक पर सम्पन्न हुआ इस प्रतियोगिता में देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल और सुमित कुमार ट्रिपल कूद में कांस्य पदक जीता वही मनोज मरांडी 200 मीटर दौड़ में पदक से चूक गए वो चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा बताते चले की प्रतियोगिता में लगभग 20 राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे। देवघर से कुल 11 सदस्य टीम ने भाग लिया । टीम में सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम ताती, जीतेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बावरी, एव रंजुला कुमारी शामिल थे, टीम के साथ प्रबंध कमेटी के चेयरमैन आशीष झा भी साथ थे। आशीष झा ने कहा की जो गलती खिलाड़ियों ने किया है उसे काफी नजदीक से देखा वो कोच के साथ वार्ता कर जो पदक से चुके है उनपर कार्य किया जायेगा ।देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉo सुनील खवाड़े ने कहा की खिलाडियों ने मान देवघर जिला का मान बढ़ाया है उनको सम्मानित किया जायेगा। और अगले महीने होने वाले 14 एवं 16 वर्ष का चैंपियनशिप जो जामताड़ा में होना तय है खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का स्पेशल कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा। सिलेक्शन कमेटी और कोच के साथ बैठक जल्द कर रणनीति तैयार की जाएगी।
सचिव मनोज मिश्रा, नीतू देवी, सुरेश शाह, रवि केसरी, रामू चक्रवर्ती, डॉ अमित प्रसाद, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, अमित झा, प्रमोद यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, मनोज पांडे, राजेश कुमार, दीपक दुबे, प्रकाश मठपती, अजय खवाड़े,आलोक बोस एव सभी खेल प्रेमियों ने शुभकमनायें दिये।
[26/05, 21:35] Nizam Khan Rashtra samvad: *◆ आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु किया गया जनता दरबार का आयोजन।*
राष्ट्र संवाद सं
*आज दिनांक 26.05.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया।*
*जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार में आए हुए सभी लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया एवं आवेदकों को आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।*
*जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास ,वृद्धा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, अनुकम्पा से संबंधित मामले, जमीन से संबंधित मामले, राशनकार्ड में त्रुटि,शिक्षा विभाग के मामले आदि से संबंधित आवेदक आए। उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब आवेदन प्रेषित किया गया एवं निर्देश दिया गया कि सभी आवेदनों की जांच करते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान किए जाए तथा पूर्व में समाधान किए गए मामलों से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत किए जाए।*